हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,यमनी चैनल अलमसीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइली युद्धक विमानों और नौसेना ने अल-हुदैदाह को निशाना बनाया है।
वहीं इज़राईली सेना ने भी इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा है कि जायोनी नौसेना ने यमन के पश्चिमी तट पर स्थित अल-हुदैदाह बंदरगाह में विशिष्ट लक्ष्यों पर हमला किया है।
गौरतलब है कि पिछली रात जायोनी सरकार ने अल-हुदैदाह, अल-सलीफ और रास इस्सा बंदरगाहों पर हमले की घोषणा की थी।
ये हमले यमन की सशस्त्र सेनाओं की उन कार्रवाइयों का जवाब हैं, जो फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में इज़राइल के ख़िलाफ़ की जा रही हैं। इनमें लाल सागर में इज़राइली हितों पर बार-बार किए गए हमले शामिल हैं।
इज़राइल के इन हमलों से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। आशंका जताई जा रही है कि अदन की खाड़ी, लाल सागर और बाब-अलमंदेब जलडमरूमध्य में तनाव किसी बड़े युद्ध का रूप ले सकता है।
            
                
                                        
                                        
                                        
                                        
                                        
                                        
                                        
                                        
                                        
                                        
                                        
                                        
                                        
                                        
आपकी टिप्पणी